
मुंबई : प्रियांक शर्मा ने एक बार फिर से घर की फीमेल कंटेस्टेंट के बारे में ऐसी बात कह दी, जो एक सेलिब्रिटी और एजुकेटेड इंसान से ऑडियंस उम्मीद नहीं करती है. इस बात पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने प्रियांक को आड़े हाथ लिया है.
इससे पहले भी सलमान खान और घर के सदस्य उन्हें बोल चुके हैं कि वह महिलाओं की इज्जत करें और उनसे तमीज से पेश आए लेकिन वह बार-बार फीमेल कंटेस्टेंट के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
प्रियांक और अर्शी खान का झगड़ा किसी से छुपा नहीं है. लेकिन इस झगड़े में प्रियांक ने कई बार अपनी हदें पार की है. इस बार उन्होंने अर्शी और शिल्पा शिंदे के बारे में गलत बात बोली है.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियांक ने अर्शी और शिल्पा के मोटापे पर कमेंट किया है. प्रियांक ने कहा कि अर्शी और शिल्पा अपने बढ़े हुए वजन की वजह से कभी कोई टास्क पूरा नहीं कर पाएंगे. लव ने उन्हें ऐसा ना बोलने को कहा. लेकिन प्रियांक कहां रुकने वाले थे.
यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में मचा कोहराम, आकाश ददलानी के बिगड़े सुर
डॉली ने कहा, ‘शिल्पा की बॉडी पर कमेंट करने की प्रियांक की हिम्मत कैसे हो गई? सूरत अच्छी है तो क्या हुआ, सीरत भी अच्छी होना जरूरी है. ये जो लड़कियों के मोटापे और बॉडी शेम की बात हो रही है ये बाहर होती तो प्रियांक अरेस्ट हो जाता.’
इससे पहले भी प्रियांक ने शिल्पा शिंदे और अर्शी पर पर्सनल कमेंट किया था. उन्होंने इन दोनों कंटेस्टेंट को ड्रम कहा था.
इस बात के बाद से सोशल मीडिया पर प्रियांक की सभी आलोचना कर रहे हैं.
#bb11 Surat achi uparwale ne di hain toh serat bhi achi hona hain zaruri #priyaaank and #hina
— ੴ Dolly Bindra ੴ (@DollyBindra) November 24, 2017
Yeh Jo girls ko fat aur body shame ki baatein ho raihi hain yeh Bahar hoti toh outraged of modesty mein priyank would have been arrested #bb11
— ੴ Dolly Bindra ੴ (@DollyBindra) November 24, 2017