बिग बॉस के घर में मचा कोहराम, आकाश ददलानी के बिगड़े सुर
मुंबई : एक बार फिर आकाश ददलानी ने घर में तहलका मचा रखा है. बिग बॉस 11 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान आकाश के सुर ऐसे बिगड़े की संभालना मुश्किल हो गया.
बीते दिनों विकास गुप्ता घर से जाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे. अब आकाश भी वही राग आलाप रहे हैं. घर से बाहर जाने के लिए आकाश बिग बॉस के नियम तोड़ते जा रहे हैं.
आकाश अब घर में नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने खुद को घर के सभी सदस्यों से अलग कर दिया है. साथ ही आकाश अपने बेड को लिविंग एरिया में ले आए हैं, जो कि घर के नियमों के खिलाफ है.
हितेन ने आकाश से अंदर सोने के लिए कहा भी है लेकिन आकाश का कहना है कि अब से उनके मन में जो आयेगा वो वही करेंगे. हितेन, आकाश से कहते हैं कि अपनी बात को हिन्दी में कहें लेकिन आकाश किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है.
यह भी पढ़ें : हिना खान के मुंह से निकली ऐसी बात, उठ सकते हैं बिग बॉस पर सवाल
आकाश का कहना है कि वो यहां अब घर के नियमों को तोड़ने के लिए ही हैं. अगर इसके लिए उन्हें घर को छोड़कर जाना पड़े तो भी वो तैयार हैं.’
बीते दिनों कैप्टेंसी की दावेदारी और घर का कैप्टन न बनने की वजह से आकाश सबसे नाराज हैं और उन्होंने अपने दोस्त पुनीश शर्मा से भी सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं.
Akash Dadlani Wants To Leave #BB11 house pic.twitter.com/vnI1qI6u3R
— The Khabri (@BiggBossNewz) November 23, 2017