ब्रिटेन में पद्मावती पास लेकिन टेंशन में भंसाली, नहीं करेंगे रिलीज!
मुंबई। फिल्म पद्मावती के विरोध को लेकर हर दिन नई खबर सामने आ रही है। हर खबर अपने साथ संजय लीला भंसाली की मुसीबतें बढ़ा रही है। फिल्म को रिलीज न करने की चाह रखने वाले विरोधियों को इस बार खुद संजय लीला भंसाली का साथ मिल गया है। भंसाली ने अपनी ही फिल्म पद्मावती को न रिलीज करने की इच्छा जता दी है।
हाल ही में खबर आई है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी इस फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज करने की मंजूरी मिल चुकी है। बीबीएफसी ने ‘पद्मावती’ को ब्रिटेन में बिना किसी कट से रिलीज करने का फैसला लिया है। लेकिन भंसाली फिल्म रिलीज नहीं करना चाहते हैं।
भारत में अभी तक फिल्म टली हुई है। फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सीबीएफसी के द्वारा लौटाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज ऐसी टली है कि नई डेट का खुलासा नहीं हुआ है। सीबीएफसी के मुताबिक फिल्म का काम पूरा नहीं हुआ था, जिस वजह से फिल्म को प्रमाणित नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: करणी सेना संरक्षक के इस ऐलान ने बढ़ाई भंसाली की धड़कनें
यही वजह है कि भंसाली ब्रिटेन में पद्मावती को 21 दिसंबर को रिलीज नहीं करना चाहते हैं। गौरतलब है कि अगर पद्मावती पहले विदेश में रिलीज हो जाएगी तो उसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। साथ ही देश में इसके लीक होने की आशंका भी रहेगी।
यह भी पढ़ें: मिल गई सेंसर बोर्ड की मंजूरी 1 दिसंबर को ही रिलीज होगी ‘पद्मावती’
हालांकि देश में पद्मावती के विरोध का मुद्दा गंभीर होता जा रा है। हाल ही में करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने किसी भी हालत में फिल्म को रिलीज न करने की बात कही है।
विरोधयों के मुताबिक फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि भंसाली ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया है।
इन सबके बीच भंसाली के लिए राहत की बात बस यह है कि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को खारिज कर दिया गया है।