करणी सेना संरक्षक के इस ऐलान ने बढ़ाई भंसाली की धड़कनें

पद्मावतीनई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद हर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है. कई राज्यों में इस फिल्म पर बैन लग चुका है. अब एक नया बवाल सामने आया है, जिसकी वजह से भंसाली की नींद उड़ गई है.

अब करणी सेना ने अपना पक्ष सामने रख दिया है. उनके मुताबिक,  पद्मावती को किसी भी हाल में रिलीज होने नहीं दिया जाएगा.

करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बात बहुत आगे निकल चुकी है. अब कोई समझौता हो ही नहीं सकता. इस विवाद का हल अब केवल ‘पद्मावती’ फिल्म पर पूर्ण बैन है और कुछ नहीं.

इसके अलावा कालवी ने अलाउद्दीन खिलजी के सपोर्ट में आए बयानों पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘अन्य संगठनों में बैठे लोग फिजूल की बयानबाजी कर रहे है. ऐसी बयानबाजी से उनके आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’

यह भी पढ़ें : मिल गई सेंसर बोर्ड की मंजूरी 1 दिसंबर को ही रिलीज होगी ‘पद्मावती’

फिलहाल पद्मावती फिल्म को यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में पूर्ण रूप से बैन किया जा चुका है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पद्मावती फिल्म कब रिलीज होगी.

लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है. विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी.

बीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ‘पद्मावती’ को ब्रिटेन में बगैर किसी कट से रिलीज किया जाएगा.

 

LIVE TV