रिलीज अभी हो या कभी, ऐसा करने पर फ्री मिलेगा पद्मावती का टिकट
मुंबई : फिल्म पद्मावती को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ऑडियंस के लिए एक खुशखबरी है. हर तरफ पद्मावती के बारे में चर्चा हो रही है. पद्मावती से जुड़ी खबरें टॉप ट्रेंड में हैं. ऐसे में आपका मन भी ‘पद्मावती’ को देखने का कर रहा होगा. हम एक ऐसा ऑफर बताने जा रहे हैं, जिसमें ‘पद्मावती’ के रिलीज होने के बाद इसे फ्री में देख सकते हैं.
इसके लिए आपको अपना सिम ‘आधार’ से लिंक कराना होगा, जिससे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर टेलीकॉम कंपनी आइडिया (Idea) लेकर आई है. इस ऑफर को कंपनी ने पेटीएम के साथ मिलकर जारी किया है.
यदि अपने आइडिया सिम को आधार से लिंक कराते हैं तो आपको 250 रुपए का पेटीएम की तरफ से मूवी वाउचर मिलेंगे. इन वाउचर का यूज कर आप पेटीएम से पद्मावती का टिकट बुक करा सकते हैं.
आइडिया और पेटीएम के इस ऑफर का फायदा वही यूजर्स उठा सकते हैं, जो 24 नवंबर से पहले अपना सिम को आधार से लिंक करा लेंगे. इस ऑफर को आइडिया ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए पेश किया है.
कंपनी की तरफ से मूवी वाउचर 20,000 यूजर्स को दिया जाएगा. जब आधार से आइडिया का सिम लिंक करा लेंगे तो कंपनी की तरफ से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.
लकी ड्रॉ में जिन यूजर्स का नंबर सलेक्ट होगा, उन्हें 29 नवंबर को मैसेज के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी.
ऐसे करें आधार से सिम लिंक
नजदीकी मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें. इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से आपके नंबर का वेरिफिकेशन करेंगे. यदि आपका नंबर आपके नाम पर नहीं है तो जिसके भी नाम पर उसे अपने साथ सर्विस प्रोवाइडर के पास ले जाकर नंबर वेरिफाई करा लें.
अब आपको अपनी री-वेरिफेकशन डिटेल भरनी होंगी. इसे देने के बाद आपके नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को बता दें. सर्विस प्रोवाइडर आपके ओटीपी को वेरिफाई करा देगा.
इसके 24 घंटे बाद पूरी प्रक्रिया होने पर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा. इसका आपको 3 घंटे के अंदर जवाब देना होगा.
अब आप अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RV<स्पेस>Y लिखकर उसे 12345 पर भेजना होगा. ऐसा करने पर नंबर आधार से लिंक हो जाएगा.