बेनाफ्शा के इंटरव्यू पर प्रियांक की गर्लफ्रेंड ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मुंबईः बिग बॉस 11 के घर से पिछले हफ्ते बेनाफ्शा एलिमिनेट हो गई हैं. पिछले कुछ हफ्तों से वो घर में अपनी हरकतों और दूसरे सदस्यों से बुरे बर्ताव को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. हालांकि, शुरूआती दिनों में सलमान ने बेनाफ्शा से कहा था कि वो काफी चुप रहती हैं और घर में दिखाई नहीं दे रहीं. इसके बाद वह कभी आकाश ददलानी के साथ अपने विवाद को लेकर और कभी प्रियांक शर्मा के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई थीं.
प्रियांक और बेन बिग बॉस के घर में आने से पहले ही अच्छे दोस्त थे. शो में प्रियांक की वापसी के बाद से इन दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई दीं. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती साफ नजर आ रही थी लेकिन शो से बाहर होने के बाद बेनाफ्शा में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है.
बेनाफ्शा ने तो यहां तक कह दिया कि प्रियांक उनके भाई जैसे हैं. बेन की मानें तो, ‘मैं सिर्फ उसे चिढ़ाती थी और वो बहुत अनकम्फर्टेबल फील करता था. यह सब बस एक मजाक था.’
अब बेनाफ्शा के इस बयान पर दिव्या अग्रवाल ने उनको करारा जवाब दिया है. दिव्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा, ‘मेरे लिए किसी की भावनाओं के साथ खेलना मजाक नहीं होता है. तुम लोगों के लिए रियलिटी शो एक मजाक होगा लेकिन मेरे लिए यह एक सच्चाई है. मजाक तो मेरी लाइफ का बन गया है.’
यह भी पढ़ें : समय से पहले जमकर होगी फुकरापंती, प्रीपोन फिल्म
आपको बता दें, बिग बॉस के घर में प्रियांक और बेन की नजदीकियों के चलते दिव्या ने प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया है. इस ब्रेकअप का एक और कारण यह भी था की प्रियांक ने घर में दिव्या का जिक्र न करते हुए किसी और को अपनी गर्ल फ्रेंड बताया (जो कि इंडिया के बाहर रहती है). इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ये दोनों एक ही बेड पर साथ सोते हुए भी दिखाई दिए थे जिसकी वजह से घर के बाकी सदस्य इन दोनों से काफी नाराज भी हुए थे.
घर से बाहर निकलने के बाद बेनाफ्शा तो अपने बॉयफ्रेंड वरुन सूद के साथ काफी खुश हैं. लेकिन जो आग दिव्या और प्रियांक के बीच लगी है उसका क्या होगा यह नहीं पता.