
फुझोउ। चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी चेन लोंग ने उलटफेर करते हुए रविवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब अपने नाम कर लिया। लोंग ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन को मात देकर चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वह इससे पहले 2010, 2012 और 2013 में इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं।
संन्यास से पहले ऐसा करना चाहते हैं रोनाल्डो
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पांचवीं विश्व वरीयता लोंग ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में विक्टर को 21-16, 14-21, 21-13 से मात दी। दोनों खिलाड़ी अब तक कुल 12 बार एक-दूसरे के खिलाफ बैडमिंटन कोर्ट में उतर चुके हैं और इसमें लोंग ने 10 बार और विक्टर एक्सेलसन ने 2 बार जीत दर्ज की है।
कोलकाता टेस्ट : दूसरी पारी में भारत की सधी हुई शुरुआत
चीन ओपन में अब तक तीन बार विक्टर और लोंग एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और तीनों बार लोंग ने ही बाजी मारी है।