कोलकाता टेस्ट : दूसरी पारी में भारत की सधी हुई शुरुआत
कोलकाता। भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी की सधी हुई शुरुआत की है। भारत ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 70 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल (36) और शिखर धवन (33) की जोड़ी विकेट पर है। राहुल ने 51 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं। धवन ने 51 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं।
श्रीलंका ने भारत को पहली पारी में 172 रनों पर आउट करते हुए अपनी पहली पारी में 294 रन बनाकर मेजबान टीम पर 122 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक इस बढ़त को कम कर दिया है। वह अब मेहमान टीम से 52 रन पीछे है।
कोलकाता टेस्ट : भारत के खिलाफ श्रीलंका की पहली पारी समाप्त, 122 रनों की बढ़त
श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (52) और लाहिरू थिरिमाने (51) ने श्रीलंका को बढ़त लेने की स्थिति में पहुंचा दिया था। चौथे दिन टीम के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने बल्ले से अपना जौहार दिखाते हुए 105 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेल श्रीलंका को अच्छी बढ़त दिलाई।
श्रीलंका ने दिन के पहले सत्र में अपने चार विकेट गंवाए। इसके बाद हेराथ ने सुरंगा लकमल (16) के साथ मिलकर भोजनकाल तक टीम को 263 के स्कोर तक पहुंचाया। हेराथ ने लकमल से पूर्व पहले सत्र में दिलरूवान परेरा के साथ आठवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। परेरा ने हालांकि इस साझेदारी में सिर्फ पांच रनों का ही योगदान दिया। दूसरे सत्र में हेराथ और लकमल ने सूझबूझ भरी पारी खेली। इस जोड़ी ने नौवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
पाकिस्तान के साथ ICC टेस्ट लीग में नहीं खेलना चाहता भारत
इस साझेदारी को 290 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने हेराथ को आउट करते हुए तोड़ा। चार रन बाद लकमल को मोहम्मद शमी ने पवेलियन पहुंचाया।भारत के लिए इस पारी में शमी और भुवनेश्वर ने चार-चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव को दो सफलता हासिल हुई।
दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को दूसरे सत्र में अभी तक रन बनाने में किसी तरह की पेरशानी नहीं आई है।