Confirm :विवादों के बाद पोस्टपोन हुई पद्मावती की रिलीज डेट
मंबई। विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। हर नए दिन फिल्म से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है। विवादों की वजह से पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी जो कि अब सही साबित हो गई हैं।
कुछ दिन पहले ही ही ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाकर 1 दिसंबर से 12 जनवरी कर दी जाएगी। हालांकि अफवाहों का नाम देते हए मेकर्स इन खबरों को नकार दिया था। अब मेकर्स ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है। फिल्म की नई रिलीज डेट का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: एड शीरन के लिए कॉन्सर्ट से पहले फराह ने रखी ग्रैंड पार्टी
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से बताया गया था फिल्म की रिलीज डेट के पोस्टपोन होने की सभी खबरें गलत हैं। मेकर्स की तरफ से फिलहाल रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया था। अब रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है।
यह भी पढ़ें: दीवानगी की हदें पार, शरीर के इस हिस्से पर फीमेल फैन ने बनवाया बाहुबली का टैटू
कुछ रिलीज डेट के पोस्टपोन होने की खबर में कुछ कारण भी बताए गए थे। खबरों के मुताबिक, मेकर्स को रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला सीबीएफसी की वजह से लेना पड़ा। डिस्क्लेमर न लगे होने के अलावा फिल्म में कई और काम अधूरे रह गए थे। हालांकि मेकर्स ने इन सभी खबरों को अफवाह ठहराया था।
बता दें, करणी सेना और राजपूत समाज के अलावा कई और दल फिल्म पद्मावती के विरोध में हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि उत्तर प्रदेश की यह मांग शांति का माहौल बरकरार रखने की वजह से थी। वहीं फिल्म के विरोध में चित्तौढ़गढ़ किले का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था। विरोधी दलों के मुताबिक फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़़छाड़ की गई है।
संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में दीपिका पादकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड किरदार में हैं।
#BreakingNews: #Padmavati release postponed… Viacom18 Motion Pictures, the studio behind #Padmavati, has voluntarily deferred the release date of the film from 1 December 2017… We will announce the revised release date of the film in due course: Official statement.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2017