एड शीरन के लिए कॉन्सर्ट से पहले फराह ने रखी ग्रैंड पार्टी
मुंबई। ‘शेप ऑफ यू’ गाने से हर किसी को दीवाना बना चुके ब्रिटिश सिंगर एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन (एड शीरन) इन दिनों मुंबई में हैं। आज मुंबई में एड शीरन का कॉन्सर्ट होने वाला है। शीरन के फैंस को उनके इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार रहा है।
शीरन के लिए दीवानगी सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित नहीं है। बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के सेलिब्रिटी भी उनकी के दीवाने हैं। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में सभी सेलिब्रिटीज एड शीरन के साथ एंजॉय करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दीवानगी की हदें पार, शरीर के इस हिस्से पर फीमेल फैन ने बनवाया बाहुबली का टैटू
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न पर बोलीं राधिका आप्टे, ‘हर दूसरे घर में…
बीती रात मुंबई में मौजूद शीरन के लिए फराह खान ने स्पेशल ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के कई सितारों ने शिरकत की। सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने एड शीरन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
With my favourite couple @shahidkapoor n @Mirakapoor_ #AboutLastNight .. pic.twitter.com/JCKeUO6KHM
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 18, 2017
Take him in houseful 4.. 😂 https://t.co/vvvdqlFvGg
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 18, 2017