BJP नेता समेत 2 की हत्‍या, आधा किलोमीटर तक चलती रही फायरिंग

BJP नेता

ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े बीजेपी नेता समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में बीजेपी नेता और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है, जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया।

बरेली में महिला की भूख से मौत ‘लोकतंत्र पर धब्बा’ : अखिलेश

उधर, हत्याकांड को लेकर डीजीपी मुख्यालय भी ​सक्रिय हो गया है। मामले में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने जानकारी मांगी है। साथ ही एसटीएफ की नोएडा यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है। एडीजी के अनुसार, जरूरत पड़ने पर एसटीएफ को भी लगाया जाएगा।

बीजेपी नेता शिव कुमार यादव अपनी फॉर्च्यूनर कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

खबरों के मुताबिक़ हमले के दौरान बाइक सवार आधा किलोमीटर तक गाड़ी पर फायरिंग करते रहे। हमले में बीजेपी नेता शिव कुमार यादव के साथ ड्राइवर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक संभव नहीं : सर्वोच्च न्यायालय

बेखौफ बदमाशों द्वारा ग्रेटर नोएडा में कानून को खुली चुनौती दिए जाने के तौर पर देखा जा सकता है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बदमाश UP 32 HQ 3004 नंबर की बाइक पर सवार थे।

LIVE TV