फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, बोले- इनके बाप का नहीं Pok

पीओकेजम्मू-कश्मीर। पीओके को लेकर चल रहे वाद-विवाद की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन नए-नए बयान सुनने को मिल जाते हैं। इस मुद्दे पर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर भी खुलकर बोल चुके हैं। वहीँ एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान देते हुए कहा है कि Pok किसी के बाप का हिस्सा नहीं है’।

इस बिगड़े बोल पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिबया व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर Pok भारत के बाप का नहीं है तो वो पाकिस्तान के बाप का भी नहीं है।

अब गृह मंत्रालय के जिम्मे होगी रेल भवन की सुरक्षा

वहीं एलओसी के पास उरी में बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है।

उन्होंने कहा कि 70 साल हो गए हैं। वो पाकिस्तान है और यह हिंदूस्तान है और 70 साल से यह उसको हासिल नहीं कर सका है। आज कहते हैं वह हमारा हिस्सा है।

मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इससे पहले कहा था कि PoK पाकिस्तान के पास ही रहेगा। पाकिस्तान इसमें बराबर का साझेदार है। इसके लिए इस मसले पर उससे भी बात करनी होगी।

संविधान पीठ पहुंचा SC-ST प्रमोशन का मामला, बदल सकते हैं पुराने नियम

उन्होंने कहा था कि कश्मीर का आधा हिस्सा भारत के पास है, जो भारत का ही रहेगा। उन्होंने यह भी  कहा था कि चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला है।

LIVE TV