सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस के तबादले, पीसीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

प्रशासनिक फेरबदलदेहरादून। उत्तराखंड सरकार बीते कुछ दिनों से लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले कर उनके दायित्यों में फेरबदल कर रही है। सरकार का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिकारों पर होने वाले काम के बोझ को कम किया जा सके।

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर DGP की गाड़ी का कटा चालान

सूबे की सरकार ने इस बार केवल अधिकारों के तबादले ही नहीं किए है, सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा भी दिया है। जबकि कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों को कम ज्यादा किया है। आईएएस अधिकारी अशोक कुमार से सेवानियोजन निदेशक हल्द्वानी का पदभार वापस ले लिया गया है।

ये जिम्मेदारी अब पीसीएस अधिकारी जीवन सिंह नगन्याल को सौंपी गई है। हालांकि अब तक जीवन सिंह नगन्याल उपायुक्त राजस्व( भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद) का दायित्व संभाल रहे थे।

वहीं उदयवीर सिंह यादव को अपर सचिव गृह विभाग की जम्मेदारी सौंपी गई है।गौरतलब है कि यादव के पास अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं थी और वे पद भार के इंतजार में बैठे थे।

वहीं सरकार ने 5 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति की गई है। प्रमोशन पाने वाले पीसीएस अधिकारियों में कैप्टन आलोक शेखर तिवारी और सूर्य मोहन नौटियाल समेत तीन और अधिकारी भी शामिल हैं।

LIVE TV