#BB11: बेघर होने के बाद महजबीं और सब्यसाची ने उड़ाई हिना की धज्जियां

बिग बॉस 11मुंबई: वीकेंड का वार में बिग बॉस 11 के घर से एक साथ दो सदस्य बाहर हो गए. महजबीं ने घर के बाहर आकर धमाकेदार और बेबाक इंटरव्यू दिया. वहीं सब्यसाची ने भी घर के बाहर आकर बहुत-सी पोल खोलीं.

महजबीं ने कहा कि घरवाले उनसे इतना डरे हुए थे की उन्हें कोई कुछ बोलता ही नहीं था. ना दिखने की बात पर महजबीं बोलीं, ‘मैं दिखी हूं. मैं बेनाफ्शा और सपना से बहुत ज्यादा दिखी हूं.’

महजबीं ने हिना के ‘पड़ोसी घर के लोग फ्री में आए हैं’ वाले स्टेटमेंट पर बोला कि, ‘अब तो सब फ्री के हो गए हैं. प्राइज मनी जीरो हो गयी है.’ उन्होंने आगे बोला कि, ‘तुम जो दूसरों को फ्री का बोल रही हो, अपनी फ्री में बेज्जती करवा रही हो.’

सब्यसाची ने बोला,‘हिना मैडम कैमरे के सामने दिखना और खेलना बहुत अच्छे से जानती हैं. लेकिन इन सब चीज़ों के चलते वह स्वार्थी हो गयी हैं. हिना की स्ट्रेटेजी है कि सबको पास लाकर उन्हें काट देती है.’ सब्यसाची ने यह भी बोला की बेनाफ्शा के साथ करीबियों की वजह से प्रियांक बच सकते हैं, लेकिन लव का पत्ता कट जाएगा.

यह भी पढ़ें : अर्जुन के बाद परिणीति का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर हुआ लॉन्च

सब्यसाची से बंदगी-पुनीश और प्रियांक-बेनाफ्शा के लव-एंगल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘अगर यूं एक रात में प्यार हो जाता तो क्या बात थी, मेरे बहुत लवर्स होते. मैं अभी तक सिंगल हूं.’

सब्यसाची ने अर्शी को प्यारा बताया और यह भी बोला की वो फेक नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर विनर के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने शिल्पा का नाम लिया.

LIVE TV