अर्जुन के बाद परिणीति का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर हुआ लॉन्च

परिणीति का नया अंदाजमुंबई : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है. अर्जुन के बाद परिणीति का फर्स्ट लुक सामने आया. इस पोस्टर में परिणीति का नया अंदाज सामने आया है. परिणीति एक कॉर्पोरेट महिला के रूप में नजर आ रही हैं.

यह फिल्म यश राज चोपड़ा के बैनर तले बन रही है. यह फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज की जाएगी. इस लुक में परिणीति फॉरमल ब्लैक स्ट्राइप शर्ट और उसके ऊपर ब्लैक ब्लेजर के साथ पेंसिल ब्लैक स्कर्ट में नजर आ रही हैं.

इस फिल्म में अर्जुन एंग्री कॉप के रूप में दिखाई दिए और परिणीति का यह फॉर्मल लुक और दोनों की जोड़ी काफी दिलचस्प होने वाली है.

यह भी पढे़े़ं ः बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस का आज है जन्मदिन, जानिए दिलचस्प बातें

फिल्म इश्कजादे के बाद एक बार फिर अर्जुन और परिणीति धमाल मचाने वाले हैं. ‘संदीप और पिंकी फरार’ में अर्जुन एक कॉप की भूमिका निभा रहे हैं और अपने इस किरदार के लिए उन्होंने दिल्ली में कई पुलिस ऑफिसर्स से मुलाकात की और अपने रोल में ढलने के लिए काफी तैयारी की है.

वहीं परिणीति फिल्मों में आने से पहले बैंकर रह चुकी हैं और उनका कहना है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के एक्सपीरियंस को अपने रोल के लिए इस्तेमाल करने वाली है.

 

 

LIVE TV