Jio का शानदार ऑफर: यूजर्स को मिलेगा 2599 रुपए का कैशबैक, बस करना होगा ये काम

Jioनई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम कंपनी रिलांयस Jio ने एक और धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत वह अपने प्राइम मेंबरशिप ग्राहकों को अनेक लाभ के साथ वाउचर के रूप में 2599 रुपये तक की नकदी वापसी (कैशबैक) देगी जिसका इस्तेमाल चुनिंदा जगहों पर खरीदारी के दौरान किया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि अजियो डाट काम पर 1500 रपये की न्यूनतम खरीदारी पर जियो के प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं यात्रा डाट काम पर हवाई टिकट खरीदने पर 1000 रपये तक की छूट मिलेगी। रिलायंसट्रेंडस पर 1999 रुपये की खरीद पर 500 रुपये की छूट कंपनी के प्राइम ग्राहकों को दी जाएगी।

बयान के अनुसार इस पेशकश के लिए उसने अमेजनपे, पेटीएम व फोनपे जैसी अनेक कंपनियों से गठजोड़ किया है। कंपनी का कहना है कि इस पेशकश के तहत उसके प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये व इससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा।

इस प्रत्येक रिचार्ज पर 400 रुपये मूल्य का जियो वाउचर मिलेंगे। वहीं जियो के पार्टनर हर रिचार्ज पर 300 रुपये का तत्काल कैशबैक देंगे। कंपनी का कहना है कि उसके जियो प्राइम ग्राहकों के लिए ये लाभ 10 नवंबर से 25 नवंबर 2017 तक उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि दूरसंचार कंपनियां ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए हाल ही में अनेक नयी पेशकश लायी हैं। वोडाफोन व एयरटेल ने हाल ही में कई नयी योजनाओं की घोषणा की है।

सुप्रीम कोर्ट में जीत गए भंसाली, रिलीज होगी ‘पद्मावती’

पाकिस्तान के इन मंदिरों में दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं लोग

LIVE TV