पद्मावती विवाद: ‘फायरब्रांड’ महाराज ने कहा- वो पैसे के लिए कपड़े भी उतार देंगे

पद्मावती विवादनई दिल्ली। बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपनी बेबाक विचार सबके सामने रखे हैं। इस बार साक्षी महाराज के टारगेट पर बॉलीवुड आया है। उन्होंने पद्मावती विवाद पर कहा कि पद्मावती को पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि फिल्म वाले इसके लिए नंगे होने हो सकते हैं।

फिल्म पद्मावती के जरिए बॉलीवुड पर निशाना साधने साधने वाले साक्षी महाराज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह पद्मावती, महारानी, मां, हिंदू और किसानों का मजाक बनाया जा रहा है, सरकार और प्रशासन को पता होना चाहिए कि यह गलत हो रहा है और फिल्म पद्मावती को पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : अगर दूसरों की अपेक्षा आपको ज्यादा काटते हैं मच्छर, तो यह है वजह

जब साक्षी महाराज से कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री इसकी आलोचना कर रही है तो उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अस्मिता और राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए। वह इसके लिए नंगे होने के साथ-साथ कुछ भी कर सकते हैं। फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट 1 दिसंबर है।

पद्मावती विवाद पर साक्षी महाराज से पहले बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने बयान दिया था। फिल्‍म का ‘बहिष्‍कार करते हुए भाजपा सांसद ने फिल्‍मी दुनिया के ‘रिश्‍तों’ पर भी सवाल उठाए थे। सांसद ने कहा था, जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती हैं उनके लिए जौहर की कल्‍पना मुश्किल है।”

LIVE TV