Movie Review: कुछ भी हो जाए पर ‘शादी में जरूर आना’

शादी में जरूर आनामुंबई। साल में चार फिल्‍म और चार दमदार किरदारों के बाद राजकुमार राव  नई फिल्म लेकर आ गए हैं। शादी में जरूर आना के साथ ही राजकुमार को साल की पांचवीं रिलीज मिली है। 2 घंटे 8 मिनट की फिल्‍म में राजकुमार एक दीवाने लड़के से लेकर दिलजले आशिक के किरदार में नजर आए हैं। एक ही फिल्म में उन्‍होंने अपनी एक्‍टिंग का फुल पैकेज खोल दिया है।

रत्‍ना सिन्‍हा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले कमल पाझडे ने लिखा है। फिलम की कहानी वैसे तो कुछ खास नई नहीं है। इस फिल्‍म को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे ऐसी फिल्‍में आप पहले भी देख चुके हैं।

इस फिल्‍म को राजकुमार राव ओर कृति खरबंदा की मौजूदगी खास बनाती है। फिल्म कहानी सिंपल है, काफी हद तक कहानी का सार इसके ट्रेलर को देखकर ही पता चल जाता है। बता दें, फिल्म की कहानी मध्‍यम वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले सत्‍तू और आरती के इर्द गिर्द घूमती है।

आरती आज के जमाने की लड़की है। पढ़ने में तेज आरती शादी के बाद भी नौकरी करने की ख्‍वाहिश रखती है। वहीं सत्‍तू के परिवार वाले रूढ़ि‍वादी सोच के होते हैं। उनके मुताबिक उनके परिवार की बहुएं घर की चौखट के बाहर कदम नहीं रखती हैं।

सत्‍तू और आरती की अरेंज मैरिज होने वाली है। कुछ ही मुलाकातों में दोनों एक दूसरे से बेहद प्‍यार करने लगते हैं। लेकिन आरती के लिए उसका करियर हमेशा से पहली प्रायोरिटी रहता है। इस वजह से शादी के वह भाग जाती है। असल में उसी दिन उसका सिविल सर्विस का मेन्‍स क्‍लीयर हो जाता है।

देश ही नहीं विदेश में भी खुलेंगे योगी की कहानी के पन्‍ने

मशहूर डायरेक्टर ने केविन स्पेसी को फिल्म से किया आउट

इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्‍ट दिल टूटने के बाद सत्‍तू एक रोमांटिक लड़के से  दिलजला आशिक बन जाता है। शादी के दौरान क्‍लर्क सत्‍तू जो बदला लेने के लिए आईएएस बनकर लौटता है। आगे कहानी ट्विस्‍ट एंड टर्न से होकर अंजाम तक पहुंचती है। फिल्म के कई सीन बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया और तनु वेड्स मनु की याद दिलाते हैं।

पिछली दो फिल्‍मों में अपनी एक्‍टिंग का लोहा मनवा चुके राज‍कुमार ऐक बार फिर अपनी एक्‍टिंग से कायल कर रहे हैं। फिल्‍म में उनके दोनों अंदाज जबरदस्‍त है। कृति की एक्‍टिंग भी काबिल-ए-तारीफ है। फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। शुरू से अंत तक फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने का काम करती है।

फिल्म के गाने भी दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। खासकर ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है।

स्‍टार- 3

ऐसे में इस फिल्‍म को देखने आप सिनेमहॉल जा सकते हैं।

 

LIVE TV