किफायती दाम में जेन मोबाइल्स ने पेश किया लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन

एडमायर यूनिटीनई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल्स ने गुरुवार को नया किफायती स्मार्टफोन ‘एडमायर यूनिटी’ 5,099 रुपये में उतारा। इस डिवाइस में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पीछे का कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पूर्व कप्तान सरदार सिंह के अनुभव ने मजबूत किया भारत का डिफेंस : कप्तान मनप्रीत

जेन मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता ने एक बयान में कहा, “‘एडमायर यूनिटी’ के लॉन्च के साथ ही हम आम ग्राहकों तक प्रौद्योगिकी क्रांति को पहुंचाना चाहते हैं और भाषा की बाधाओं को तोड़कर उन्हें अपनी पसंदीदा भाषा में बातचीत करने, मनोरंजन करने और जुड़ने की सुविधा देते हैं।”

चोट के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले क्रिस मौरिस जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

ग्राहकों को इस डिवाइस में कई एप मिलेंगे, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियोज, विस्तोसो, गो2पे, चिलेक्स और जेन स्टोर शामिल हैं।

हार के बावजूद न्यूजीलैंड कप्तान भारत को दोबारा टक्कर देने के लिए तैयार

कई क्षेत्रीय भाषाओं के समर्थन के साथ यह स्मार्टफोन शुक्रवार से उपलब्ध होगा।

LIVE TV