चोट के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले क्रिस मौरिस जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

क्रिस मौरिसजोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस चार महीने चोट के कारण बाहर रहने के बाद मैदान पर वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। मौरिस को इंग्लैंड में पीठ के निचले हिस्से में समस्या हो गई थी जिसके कारण वह मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। तभी से वह मैदान से दूर हैं।

हार के बावजूद न्यूजीलैंड कप्तान भारत को दोबारा टक्कर देने के लिए तैयार

राष्ट्रीय टीम के नए कोच ओटिस गिब्सन के मार्गदर्शन में अपने एक्शन में मामूली बदलाव के बाद मौरिस घरेलू टूर्नामेंट रैम स्लैम में टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

कप्तान रूट के मजाक से ऐसा परेशान हुए स्टु्अर्ट ब्रॉड कि…

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मौरिस के हवाले से लिखा है, “मेरे गेंदबाजी एक्शन में ओटिस ने कुछ बदलाव किए हैं। मुझे उन पर काम कर और बेहतर करना है क्योंकि यह काफी नहीं हैं।”

मौरिस ने कहा, “अगर मैं चोटिल नहीं होता तो भी मैं अपने एक्शन में बदलाव करता। गेंदबाजी में आपको एक लाइन में काम करना होता है, लेकिन मैं गलत लाइन में काम कर रहा था। इसी कारण चोट लगी।”

भारत ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्ज़ा, न्यूजीलैंड को 6 रन से दी करारी मात

मौरिस ने इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी तेजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों खासकर कप्तान जोए रूट और एलिस्टर कुक को परेशानी में डाल दिया था। दक्षिण अफ्रीका को इसी साल के अंत में घर में भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें मौरिस का रोल काफी अहम हो सकता है।

LIVE TV