मुंबई : अर्शी खान और हिना खान की हर कंटेस्टेंट के साथ झगड़ा हो चुका है. ये दोनों भी आपस में कई बार भिड़ चुके हैं. एक बार फिर अर्शी और हिना ने लग्जरी बजट टास्क के दौरान काफी बवाल किया. घर में हुए झगड़े के बाद बिग बॉस में सभी सदस्यों को बजट से जुड़ा टास्क दिया.
यह टास्क घरवाले पूरा नहीं कर पाते है तो बिग बॉस 50 लाख की धनराशी को कैंसिल कर देंगे। जिसकी वजह से घरवालों के चेहरे पर बारह बजे हुए है.
इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट को एस्ट्रोनॉट बने एक स्पेसक्राफ्ट के अन्दर रहना है, जो सदस्य इस स्पेसक्राफ्ट में अधिक समय तक बैठा रहेगा. वो इस टास्क का विजेता विनर बनेगा. इस टास्क एक दौरान अर्शी, शिल्पा शिंदे की उम्र का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं.
टास्क के दौरान घरवालों की हालत खराब हो चुकी होती है. साथ ही हितेन इस टास्क को बीच में ही छोड़ देते हैं. इस टास्क में अब हिना खान, विकास गुप्ता, लव त्यागी और सपना चौधरी ही बचे हुए हैं.
हिना अक्सर दूसरों की लड़ाई में अपना मुद्दा उठा ही लेती हैं. इस लड़ाई में भी ऐसा ही हुआ. अर्शी के द्वारा बार-बार शिल्पा को बुढ़िया कहे जाने पर हिना, अर्शी का क्लास बताने लगती हैं. उसके बाद आकाश बीच में पड़ते है और हिना से लड़ने लगते हैं.
हमेशा वीकेंड पर सलमान की फटकार खाने वाले लव भी इस टास्क में बोल पड़ते हैं. वह आकाश की नकल करते नजर आते हैं.
इस बार दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं.
Bigg Boss ne gharwalon ko diya immunity jeetne ka mauka! Watch #BB11 tonight to find out the whole story! pic.twitter.com/KrJFfc8xQ4
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2017