अर्चना से झलकारीबाई के सफर में इस अंदाज में अंकिता ने शेयर की तस्‍वीर

मणिकर्णिका में अंकितामुंबई। छोटे पर्दे से सबकी चहेती बन चुकीं अंकिता लोखंडे बड़े पर्दे पर एंट्री कर रही हैं। बॉलीवुड में उनके डेब्‍यू की खबरें लंबे समय तक सुर्खियां बनी रही हैं। अब हर किसी को फिल्‍म में उनके लुक का बेसब्री से इंतजार है। भले ही अंकिता लंबे अर्से से छोटे पर्दे से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्‍टिव रह कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर के जरिए फिल्‍म मणिकर्णिका में अंकिता के किरदार झलकारी बाई का नया अंदाज दिखा है।

अंकिता जल्द ही कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से बालीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अंकिता ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए टीवी सीरियल के कई ऑफर्स ठुकरा चुके हैं।

इन दिनों वह अपने रोल के लिए ट्रेनिंग लेने में बिजी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रेनिंग की एक तस्‍वीर भी शेयर की हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के सेट को हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में तैयार किआ गया है। रामोजी स्टूडियो से ही अंकिता की पहली फोटो सामने आई है। इस फोटो में अंकिता एक घोड़े के साथ नजर आ रही हैं।

इस फिल्म में अंकिता झलकारी बाई का रोल निभाती हुई नजर आएंगी । इस फिल्म में जहां कंगना झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी वही अंकिता उनकी खास दोस्त झलकारी बाई के रोल में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: पद्मावती की आड़ में बीजेपी नेता ने महिलाओं के चरित्र पर दिया आपत्तिजन बयान

यह भी पढ़ें: तुम्‍हारी सुलु का साथ देने आया दिल्‍ली का छोरा, मिला ‘U’ सर्टिफिकेट

अंकिता लोखंडे से पहले ही इस फिल्म से कंगना रनौत का लुक मीडिया के सामने आ चुका है। जिसमें कंगना काफी प्रभावशाली लगी हैं। आपको बता दें कि कृष के निर्देशन में बन रही यह फ़िल्म अगले साल अप्रैल में बड़े पर्दे पर आएगी।

 

 

LIVE TV