एक और विदेशी का हुआ ‘सत्कार’, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ। एक जर्मन नागरिक के साथ सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेलवे के ही कर्मचारी ने बर्लिन के रहने वाले होल्गर एरिक मिश के साथ मारपीट की। एरिक वहां के अगोरी इलाके में किसी रिसर्च के चलते आए थे और वापसी की ट्रेन का रॉबर्ट्सगंज स्टेशन पर इंतज़ार कर रहे थे।
एरिक के मुताबिक अमन कुमार नाम के रेलवे कर्मचारी ने पहले उन्हें परेशान करना शुरू किया, मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी।
आरोपी का कहना है कि उसने एरिक को सिर्फ वेलकम टू इंडिया कहा था, एरिक ने पलट कर उसे घूंसा मार दिया जिससे मारपीट शुरू हो गई।
इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अमन कुमार के खिलाफ धारा बढ़ाई जा सकती है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले में ट्वीट किया है।
वैसे बीते दिनों 25 अक्टूबर को फतेहपुर सीकरी घूमने आए स्विस जोड़े के साथ मारपीट की घटना भी हो चुकी है।
जनपद सोनभद्र में विदेशी जर्मन नागरिक एवं स्थानीय नागरिक के बीच हुई मारपीट की घटना के संदर्भ में जनपद सोनभद्र से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट । pic.twitter.com/M40wjj8Nmn
— UP POLICE (@Uppolice) November 4, 2017