श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सेना ने एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया।”
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई और दो आतंकवादी मारे गए।’ आगे की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
इससे पहले शनिवार की रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने राजपोरा पुलिस चौकी पर हमला किया था।
आतंकवादियों ने थाने में मौजूद पुलिस टीम पर गोलियां बरसाई जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक कांस्टेबल की मौत हो गई।