नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती पर कई दिनों से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अलग-अलग संगठनों की ओर से फिल्म की रिलीज रोकने की मांग चल रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती के एक ट्वीट ने पद्मावती की रिलीज को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- हिमाचल चुनाव : ‘छोटा ल्हासा’ बना रणभूमि, कांग्रेस-भाजपा के बीच जोरदार टक्कर
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था और उसकी पद्मावती पर बुरी नजर थी। उसने इसके लिए चितौड़ पर हमला करके उसको नष्ट कर दिया।
मेरा खुला पत्र #Padmavati pic.twitter.com/xXFqfVvlCt
— Uma Bharti (@umasribharti) November 4, 2017
केंद्रीय मंत्री यही नही रुकीं इसके बाद भी कई ट्वीट किए, जिसमें लिखा था कि “रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नही रह सकती। मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए।“
रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नही रह सकती। मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी के अस्मिता से जोड़ा जाए।/1
— Uma Bharti (@umasribharti) November 3, 2017
उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के साथ मिलकर इतिहासकार और फिल्म जगत के लोग एक कमिटी बनाएं और इस फिल्म की रिलीज पर विचार करें। उनका कहना है कि वह कभी भी भारतीय नारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नही होने दूंगी।
गौरतलब है कि पद्मावती पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती एक दिसम्बर को रिलीज हो रही है। राजपूत करणी सेना फिल्म के रिलीज का विरोध कर रही है। जिसको लेकर पहले भी फिल्म के सेट पर हंगामा कर आग के हवाले कर दिया गया था। फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ को बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया गया।