हल्द्वानी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्रा ह्रदयेश समेत विधायक करन मेहरा और हरीश धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके विधान सभा क्षेत्रों में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ह्रदयेश के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें:- बेसिक शिक्षा सचिव ने लिया गज़ब का फैसला, अब प्यास लगने पर अधिकारी खुद पिएंगे पानी
इंद्रा ह्रदयेश का कहना है कि हमने मुख्यमंत्री को विभिन्न मुद्दों को लेकर एक पत्र लिखा था कि 5 नवम्बर तक उनकी सरकार इस पर संज्ञान ले नहीं तो कांग्रेस 24 नवम्बर को सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देगी।
बीजेपी सरकार जनता द्वारा चुने प्रतिनिधियों की सदस्यता समाप्त करना चाहती है, जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और जनता त्रस्त है।
वहीं रानीखेत विधायक करन मेहरा ने बीजेपी सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी विधान सभा क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया है। मेहरा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता भय का माहौल बना रहे हैं।
साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। छोटे दुकानदारों को बीजेपी कार्यकर्ता काम नहीं करने दे रहे हैं। उनके कार्यकर्ता उन दुकानदारों को जीएसटी के नाम से डरा धमका रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- किसानों के कर्ज नहीं होंगे माफ, कम ब्याज पर ऋण देने की बनेगी योजना : मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि धारचूला विधायक हरीश धामी ने उनकी विधान सभा क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए एक सदस्य को तोड़ने का आरोप लगाया है उनका है कि सदस्यों को 35 -35 लाख के ऑफर दिए जा रहे हैं।
कोर्ट के संज्ञान के बाद भी सरकार छुट्टी के दिन पंचायत ऑफिस खुलवाकर फ्लोर टैस्ट की तैयारी कर रही है जो कि सरासर लोकतंत्र का उलंघन है।
देखें वीडियो:-