बेसिक शिक्षा सचिव ने लिया गज़ब का फैसला, अब प्यास लगने पर अधिकारी खुद पिएंगे पानी

शिक्षा विभागदेहरादून। अब वो दिन दूर नहीं जब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के बैठक में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बदलाव के तहत अब आपको वार्ता टेबल पर अधिकारियों के सामने ब्रांडेड कंपनियों की पानी की बोतलें नहीं दिखाई देंगी। ऐसे परिवर्तन से राज्य सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें:- किसानों के कर्ज नहीं होंगे माफ, कम ब्याज पर ऋण देने की बनेगी योजना : मुख्यमंत्री

वहीं राज्य की शिक्षा सचिव डा. भूपेंद्र कौर औलख ने महकमें के अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने मीटिंग के दौरान एक जगह आरओ लगाने की सलाह दी है। ताकि जब भी प्यास लगे अधिकारी खुद पानी भरकर पिएं।

ख़बरों के मुताबिक इसके अलावा डॉ औलख ने अधिकारियों की कुर्सियों के पीछे लगे तौलियों को भी हटाने के आदेश दिए हैं।

उन्होने कहा है कि विभाग के मुख्यालय में लगे आरओ और अन्य स्रोतों से बहने वाले साफ पानी को पेड़-पौधों को देने का इंतजाम किया जाए। खबर है कि अगर अधिकारियों ने सचिव की बात पर अमल किया तो इसका नतीजा अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें:-कमल के ‘हिन्दू आतंकवाद’ पर प्रकाश का ट्वीट, पूछा- धर्म के नाम पर डराने को क्या कहते हैं?

वहीं जिस राज्य की सरकार अपनी वित्तीय स्थितियों पर अक्सर माथा-पच्ची करती रहती हो ऐसे में इस फैसले की तारीफ की जानी चाहिए ताकि मंहगे पेन खरीदने जैसे मामलों में चर्चित होने वाले दूसरे महकमे भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

वैसे ये पहल दिखने में भले ही छोटी लगे लेकिन वास्तव में इसका नतीजा बहुत बड़ा निकलेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV