#Birthdayspecial: बादशाह के इन फैशन ट्रेंड को अपनाकर लड़के बनें बाजीगर

बादशाह शाहरुख खानमुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्‍मदिन है। 52 के हो गए शाहरुख अबतक  अपनी जिंदगी के 25 साल बॉलीवुड को दे चुके हैं। किंग ऑफ रोमांस बन कर लड़कियों के दिल की धड़कन बढ़ाने वाले शाहरुख का क्रेज लड़कों के बीच भी कम नहीं रहा है। उन्‍हें ऐसे ही किंग खान नहीं कहा जाता है। सिर्फ प्‍यार ही नहीं फैशन ट्रेंड सेट करने के मामले में भी शाहरुख किंग हैं। आज शाहरुख के जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उनके उन फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे जिन्होंने मार्केट में धमाल मचा दिए थे।

लेदर जैकट नर्ड ग्‍लासेस (बाजीगर)-

फिल्‍म ‘बाजीगर’ में शाहरुख के द्वारा पहनी गई लेदर जैकट और नर्ड ग्‍लासेस ने मार्केट में धमाल मचा दिया था। उस दौर में अमूमन हर दूसरे नौजवान के पास वैसी जैकट और ग्‍लासेस नजर आते थे।

नैवल टोपी (कभी हां कभी ना)-

फिल्‍म कभी हां कभी ना में शाहरुख सबसे ज्‍यादा नैवल टोपी पहले हुए नजर आए थे, जिसके बाद ये नैवल टोपी ट्रेंड बन गई थी।

जैकट, सनग्‍लासेस (दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे)-

दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे शाहरुख के करियर की वो फिल्‍म है जिसने उनकी जिंदगी बदल के रख दी। इसी ल्फिम ने उन्‍हें रोंमांस किंग के तौर पर स्‍थापित किया। इस फिल्म में कोई एक या दो चीज नहीं बल्‍कि शाहरुख के किरदार राज का पूरा लुक ही फैशन ट्रेंड बन गया था। उनकी जैकट से लेकर लेनन सनग्‍लास, टोपी और बाइक सभी ट्रेंड बन गए थे।

यह भी पढ़ें: जीभ के रंग से पता चलेगा आपकी बीमारी के बारे में…

बैरेट हैट (परदेस)-

परदेस में सीधी सादी गंगा का अर्जुन किसी भी लड़की की पहली पसंद होगा। अर्जुन के किरदार में नजर आए शाहरुख एक बार एक अलग तरह की हैट ट्रेंड में लेकर आए थे। परदेस में उनके द्वारा पहनी गई बैरेट हैट फैशन में थी

मैन चोकर्स (कुछ कुछ होता है)-

कुछ कुछ होता है के राहुल को देखकर आज भी कुछ कुछ होने लगता है। शाहरुख के द्वारा पहनी गई मसल फिट स्‍पीडो और पोलो की टी शर्ट हर किसी की पसंद बन गई थी।

(दिल तो पागल है)-

टी शर्ट और मैन चोकर्स का ट्रेंड भी शाहरुख लेकर आए थे। ‘दिल तो पागल है’ के राहुल के इस लुक पर सभी नौजवान का दिल पागल हो गया था।

स्‍वेटर्स और रिमलेस ग्‍लासेस (मोहब्‍बतें)-

राज आर्यन के किरदार नजर आए शाहरुख फिल्‍म में कंधे पर स्‍वेटर्स डाले दिखे थे। इसके बाद बच्‍चे से लेकर युवा तक सभी लोग उन्‍हें फॉलो करने लगे थे। इसके अलावा उनके रिलेस ग्‍लास भी ट्रेंड में आ गए थे।

यह भी पढ़ें: Video: करण और शाहरुख ने शुरू की मुहिम, एकजुट हुई इंडस्‍ट्री

पोलो नेक स्‍वेटर और लॉन्‍ग कोट (कभी खुशी कभी गम)-

फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख के द्वारा पहने गए पोलो नेक स्‍वेटर और लॉन्‍ग कोट लंबे समय तक फैशन में बना रहा था।

हाफ सवेटर (मैं हूं न)-

फिल्म में मध्‍यम वर्ग के पुरुष का किरदार निभाने के बावजूद उनका रोंमांटिक अंदाज दीवाना बनाने के लिए काफी था। फिल्‍म में उनके द्वारा पहने गए हाफ स्‍वेटर भी बहुत पसंद किए गए थे।

मैन बन (डॉन 2)-

डॉन बने शाहरुख की मैन बन काफी फेमस हुई थी।

पठानी सलवार (रईस)-

मिया भाई के किरदार में शाहरुख के द्वारा पहनी गई पठानी सलवार इस कदर फेमस हुई थी कि होली के मौके पर ज्‍यादातर लोगों ने अपने दर्जी से फरमाइश कर डाली थी कि उन्‍हें वैसा ही पठानी सलवार चाहिए जैसा शाहरुख ने रईस में पहना है।

 

LIVE TV