जीभ के रंग से पता चलेगा आपकी बीमारी के बारे में…
सर्दी, जुकाम, बुखार हो या फिर नजला हर मर्ज का इलाज करने के दौरान डॉक्टर आपसे जीभ बाहर निकाल कर दिखाने को कहता है।
इतना सुनते ही सामने स्टूल पर बैठा मरीज अपनी लम्बी जीभ बाहर लटका देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोंचा कि आपकी जीभ से बीमारी का क्या ताल्लुक है।
कई तो ऐसे होंगे जिन्होंने इस दिशा में शायद ही कभी अपने दिमाग के घोड़े दौडाए हों… चलिए आज आपको बताते हैं कि जीभ भी शरीर में व्याप्त बीमारियों को परिलक्षित करती है।
जीभ से जुड़ी कुछ अहम और ख़ास बातें…
जीभ में पीलापन
बता दें जीभ का पीले रंग का दिखना पेट और लीवर के रोग होने की सूचना प्रकट करता है।
जीभ में नीला रंग
नीली जीभ आपकी किडनी की समस्या को परिलक्षित करती है।
ग्रे जीभ का होना
ग्रे जीभ का होना आपकी खराब पाचन क्रिया की और इशारा करती है।
सफेद जीभ
जब आपकी जीभ पर सफ़ेदी नजर आने लगे तो समझ लीजिए कि आपके शरीर में पानी की कमी या फिर फंगल इन्फेक्शन और फ़्लू की शिकायत है।
लाल जीभ
जीभ का लाल रंग संक्रामक रोगों और इन्फ्लेंट्री प्रक्रियाएं होने का इशारा देता है।
हल्का गुलाबी रंग
अगल आपकी जीभ का रंग हल्का गुलाबी दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं।
जीभ पर ब्राउन कोटिंग
जीभ का ऐसा रंग फेफड़ों में दिक्कत होने का इशारा देता है।
चटक लाल रंग
जीभ का रंग अगर चटक लाल दिखाई देने लगे तो समझ लीजिए कि आपको खून और दिल के विकार परेशान कर रहे हैं।