एकता और तुषार की दो अलग तस्‍वीरें बयां कर रही कहानियां

सोशल मीडिया पर एकतामुंबई। एकता कपूर अपनी जिंदगी का छोटे से छोटा लम्‍हे खूबसूरत और यादगार बनाने का मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर एकता काफी एक्टिव रहती हैं। एकता अपने सभी स्‍पेशल मौकों की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। बीती शाम जहां सभी सेलिब्रिटी हैलोवीन पार्टी एंजॉय कर रहे थे, वहीं एकता अपनी जिंदगी के सबसे खास पल को जी रही थीं।

हमेशा की तरह इस बार भी एकता ने सोशल मीडिया पर तस्‍वीर शेयर कर अपने भावनाएं जाहिर की हैं।  उन्होंने जितेन्‍द्र और शोभा कपूर की क्‍यूट और रोमांटिक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में जितेन्द्र और शोभा को देख सच्‍चे प्‍यार का एहसास होता है।  एकता ने जितेन्‍द्र और शोभा की 43वीं शादी की सालगिरह पर ये तस्‍वीर शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: इंडिया में होश उड़ाने को तैयार एक और एडल्‍ट एक्‍ट्रेस, इस फिल्म से होगी एंट्री

खूबसूरत तस्‍वीर के साथ एकता का जज्‍बातों भरे कैप्शन जितेन्द्र और शोभा की लवस्‍टोरी को बखूबी बयां करता है। सिर्फ एकता ही नहीं छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने वाली एक्‍ट्रेस अदा खान ने भी जितेन्द्र और शोभा के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। ये दोनो तस्‍वीरें बहुत ही प्‍यारी हैं।

यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड क्वीन कंगना का शाही अंदाज देख बढ़ जाएंगी धड़कनें, देखें तस्वीरें

एक ओर जहां बहन एकता ने मम्‍मी पापा की एनिवर्सरी एंजॉय की व‍हीं भाई तुषार अपने बेटे के साथ हैलोवीन पार्टी एंजॉय करते दिखे। तुषार ने सोशल मीडिया पर हैलोवीन एंजॉय करते हुए अपनी और अपने बेटे की तस्‍वीर शेयर की है।

 

Happy anniversary to the cutest couple…. love u both ❤️? #couplegoals ?

A post shared by adaa (@adaakhann) on Oct 31, 2017 at 4:44am PDT

 

#happyhalloween #ourfirsthalloween #happyhappyhappy

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on Oct 31, 2017 at 9:12am PDT

 

 

LIVE TV