#bigboss11: घर के ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, पूजा ने किया प्यार का इजहार!
मुंबई: बिग बॉस के घर में सबका दिन आता है. बिग बॉस के वार से कोई नहीं बच पाता है. इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया काफी इंटरेस्टिंग रही, जिसमें लोगों के बदलते रंग-रूप बखूबी नजर आए.
बिग बॉस कॉन्फेशन रूम में घर के सदस्यों को दो-दो के जोड़े में बुलाते हैं और उन्हें कहते हैं कि आप में कोई एक नॉमिनेट होगा और कोई एक सुरक्षित. कौन नॉमिनेट होगा और कौन सुरक्षित ये आप दो लोग आपसी सहमति से तय करेंगे.
महजबी और सब्यसाची एक साथ गए. सब्यसाची ने महजबी से सीधा कहा “कोई यहाँ किसी का नहीं है. तुम्हे जो करना था वो तुमने किया नहीं”. लेकिन आखिरकार सब्यसाची ने महजबी को सेफ कर दिया और खुद को नॉमिनेट कर दिया.
शिल्पा और आकाश को एक साथ लाया गया. शिल्पा ने कहा कि “मुझसे कुछ गलती हुई है. मैं सोच समझ कर चीज़ें नहीं करती हूँ ”.
प्रियांक और हितेन इसमें एक साथ आए. प्रियांक ने कहा कि “मैं अभी बाहर से आया हूं. इसलिए मुझे कम टेंशन है.” हितेन कहते हैं कि कुछ भी हो सकता है.
सपना और विकास इस प्रक्रिया के लिए साथ आए और वो यहाँ भी झगड़ उठे. सपना ने कहा कि मैं तीन हफ्ते से नॉमिनेटेड हूं. मजेदार बात ये हुई कि पुनीश नॉमिनेशन से बचने के लिए हिना के कदमों में आ गए. पुनीश, हिना से खुद को सेफ करने की रिक्वेस्ट करते नजर आए. हिना हंस के बोल पड़ीं कि यहां लोगों के रंग कैसे बदलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : 90 के दशक में मचाया था धमाल, अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे
बंदगी और बेनाफ्शा के बीच भी बहस छिड़ गयी. बेनाफ्शा ने साफ़ कहा कि तुम कुछ ना कर के भी सेफ हो इसलिए मैं तुम्हे सेफ नहीं करने वाली.
आखिरकार इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में ज्यादातर सेलेबस नॉमिनेट हुए क्योंकि जनता उन्हें बचा लेगी. इस बार नॉमिनेट हुए बेनाफ्शा, हिना खान, शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, प्रियांक शर्मा, हितेन, बंदगी, सब्यसाची और पूजा. अब ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि कौन होगा इस हफ्ते घर से बाहर.
नॉमिनेशन के अलावा जो एस हफ्ते पहले ही दिन हुआ वो ये कि “पूजा को लव त्यागी से प्यार हो गया”. पूजा ने यह बात अर्शी को बताई. बाद में ये बात पूछे जाने पर वो चादर मअपने मुंह पर ओढ़ लेती है. अगर ऐसा सच में कुछ है तो आगे आने वाले समय में बिग बॉस बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है.