90 के दशक में मचाया था धमाल, अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे

मीनाक्षी शेषाद्रिमुंबई : साल 1981 में सबसे कम उम्र में मिस वर्ल्ड बनने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी. उन्होंने अपनी हीरो, दामिनी, घातक, शहंशाह, तूफ़ान, दिलवाला जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन आज अगर इस एक्ट्रेस से मिलेंगे तो शायद पहचान ही नहीं पाएंगे.

लंबे समय से फिल्मी जगत से दूर मीनाक्षी इन दिनों ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उनकी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी बढ़ती उम्र का असर उनके चेहरे पर साफ-साफ झलक रहा है. वह आज भी जिस खूबसूरती के साथ अपनी लाइफ के मजे ले रही हैं आप देखकर हैरान हो जाएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं फिल्मी जगत से दूर मीनाक्षी अपनी लाइफ कैसे एंजॉय कर रही हैं.

मीनाक्षी क्लासिकल डांस की 4 विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में पारंगत हैं. फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं मीनाक्षी अब डांस सीखाती हैं. उन्होंने टैक्सास में ‘चियरिश नामक एक कथक और क्लासिकल डांस स्कूल खोला है. मीनाक्षी ने 1981 मात्र 17 साल की उम्र में ‘Eve’s वीकली मिस इंडिया’ का खिताब जीतकर उसी साल टोक्यो (जापान) में हुए ‘मिस इंटरनेशनल’ कांटेस्ट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शिरडी पहुंचे कपिल शर्मा, की मंगल कामना

सुभाष घई ने मीनाक्षी को फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया था और फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. जिसकी वजह से रातों रात मीनाक्षी सुपरस्टार बन गई. मीनाक्षी से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आपने फिल्मों में वापसी के बारे में कभी सोचा नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने फिल्मों में वापसी इसलिए नहीं कि क्योंकि उनके लिए पहले परिवार है. उन्होंने बताया मैंने परिवार के लिए फिल्मी करियर से ब्रेक लिया था. उन्होंने ये भी कहा कि जब उनकी बेटी ग्रेजुएट हो जाएगी तब शायद वो फिल्मों में आने की बारे में सोचेंगी.

मीनाक्षी ने अपने करियर में ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, और विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया.

 

LIVE TV