चारों तरफ छाया दीपिका पादुकोण की ‘सौतन’ का जादू, वीडियो हो रहा वायरल

दीपिका पादुकोण मुंबई : संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’  की चर्चा  जोरों पर है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस मिला है. इसके बाद रिलीज हुए दीपिका पादुकोण के गाने ‘घूमर’ ने सबके होश उड़ा दिए.

इस गाने में दीपिका ने बहुत ही खूबसूरती के साथ डांस किया है, जिससे दर्शक उनकी इन अदाओं के दीवाने हो गए और उनकी निगाहें बस दीपिका पर टिकी रह गई. ऐसे में ज्यादातर लोगों ने गाने में दिखी उनकी ‘सौतन’  को  नजरंदाज कर दिया.

इस फिल्म ‘पद्मावती’ की कहानी रानी पद्मिनी पर लिखी गई हैं.  जिनकी शादी चितौड़ के राजपूत राजा महारावल रतन सिंह से हुई थीं. पद्मिनी रावल सिंह की दूसरी पत्नी थीं उनकी पहली पत्नी का नाम रानी नागमती था.

इस फिल्म में रानी नागमती का किरदार एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका निभा रही हैं. रानी नागमती के रॉयल लुक की झलक भंसाली प्रोडक्शन के ट्विटर पेज पर दिखाई गई है.

फोटो में अनुप्रिया शाही अंदाज में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. नागमती का किरदार निभा रही अनुप्रिया पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं.

यह भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस को बचपन से ही पसंद हैं बच्चे, छोटी-सी उम्र में करना चाहती थी ये काम

अनुप्रिया ने 2013 में तेलुगु फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद वे ‘पाठशाला’, ‘बॉबी जासूस’, ‘ढिशुम’, ‘डैडी’ जैसी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

फिल्म ‘पद्मावती’ का गाना घूमर इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. 5 दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

इस गाने में 1.47 मिनट में अनुप्रिया की रॉयल झलक देखने को मिलेगी. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

LIVE TV