उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन
हरिद्वार। पिछले चार दिनों से चल रहे छठ पूजा का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ विधिवत समापन हो गया। सूबह तड़के से ही भारी संख्या में बिहारी समुदाय के लोग गंगा घाटों पर जुटे और आराध्य देव सूर्य की पूजा कर 3 दिन चले अपने व्रत का समापन किया। इस दौरान ठंड पर आस्था भारी पड़ती नजर आई।
चाइल्ड पॉर्नोग्रफी पर सख्त हुआ SC, केंद्र को दिया हॉटलाइन नंबर जारी करने का आदेश
ढोल और आतिशबाजी के साथ गंगा घाटों पर जुटी यह भीड़ बिहारी समुदाय की है। बिहारी समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा आज समाप्त होगी। आज के दिन इन लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला सुबह तड़के से ही भारी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए गंगा घाटों पर पहुंचे हैं। सूर्य के उगने का इंतजार करते नज़र आए लोगों का कहना है कि महाभारत काल से ये व्रत शुरू हुआ था। जिसमें मौसमी फल और सब्जियों का प्रयोग किया जाता है
छठ के दौरान महिलाएं अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए इस कठिन व्रत को रखती हैं। वहीं महिलाओं का कहना है कि इस व्रत को वह ही नहीं बल्कि उनके पति भी रखते हैं। नहाए खाए से शुरू हुआ व्रत आज भगवान सूर्य को अर्क देने के साथ समाप्त हुआ है। इसके लिए वे सुबह से ही गंगा घाटों पर आ गए थे। जिसके बाद घाट को साफ कर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना का काम हुआ।
आलिया भट्ट ने की दीपिका की तारीफ, कहा- नहीं देखा ऐसा शानदार काम