मेरठ| परिक्षितगढ थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुरी मे आज सुबह 6 बजे कुत्तों ने एक बारहसिहा पर हमला करके उसे जख्मी रूप से घायल कर दिया गाँव के लोगों ने बारहसिहघा को बचाकर वनविभाग कर्मियों को फोन पर सुचना दी वनविभाग कर्मियों गाँव पहुँच कर बारहसिहघा को अपने साथ ले गये और उसका इलाज कराया गया है
प्रस्तुति- आदेश कुमार