बीएमसी ने भेजा बिग बी को नोटिस, अवैध निर्माण का आरोप
मुंबई : अमिताभ बच्चन के साथ सात लोगों को बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने नोटिस जारी किया है. बिग बी पर कथित तौर अपने बंगलों में अवैध निर्माण का आरोप है. बीएमसी ने उन्हें महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग (एमआरटीपी) के तहत कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले दिसंबर में भी बिग बी को नोटिस जारी किया गया था.
अमिताभ ने इस निर्माण को मंजूरी देने की अपील की थी, लेकिन बीएमसी ने इसे खारिज कर दिया.
खबरों के अनुसार, यह नोटिस गोरेगांव में अमिताभ के नए बंगले को लेकर जारी किया गया है. इस बंगले की जमीन का एक हिस्सा सड़क चौड़ी करने के लिए देना होगा.
अधिकारियों के मुताबिक, निर्माणधीन बंगले से इस्कॉन मंदिर की तरफ लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए बीएमसी बंगले के परिसर का एक हिस्सा लेगी और 40 फीट चौड़ी सड़क को 60 फीट करेगी.
यह भी पढ़ें : अक्षय के कमेंट पर भड़के कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पापा
अमिताभ सहित कई लोगों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.
एमसीजीएम ने अमिताभ को भेजे नोटिस में कहा है कि अवैध निर्माण को वे खुद हटवाएं, नहीं तो हम हटा देंगे. आदेश का पालन न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अमिताभ के अलावा गोरेगांव (ईस्ट) ओबेरॉय सेवन में गैर कानूनी बदलाव करने पर छह और लोगों को नोटिस भेजा है. इनमें राजकुमार हीरानी, ओबेरॉय रियलिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास और हरेश जगतानी शामिल हैं.