IND vs NZ: फिक्सिंग के खुलासे के बाद भी नहीं रद्द हुआ आज का मैच, BCCI ने दी अनुमति

भारत और न्यूजीलैंडनई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले वनडे मैच में फिक्सिंग की खबर आने के बाद भी आज मैच अपने निश्चित समय पर खेला जाएगा। मैच के खेले जाने को लेकर बीसीसीआई ने अपना फैसला सुना दिया है। फिक्सिंग की खबर के बाद BCCI ने अपनी जांच में पिच को सही पाया जिसके बाद उसने खेल की अनुमति दे दी है। अमिताभ चौधरी ने कहा था कि ICC का मैच रैफरी इस पर विचार करेगा। मैच फिक्सिंग पर खुलासे को लेकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है।

साहिर लुधियानवी Special: तल्खियों से भरे जीवन में भी नहीं रुकी कलम

न्यूज चैनल आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में मैच फिक्सिंग के खुलासे के बाद पिच क्यूरेटर को पुणे वनडे से दूर कर दिया गया है। अब पुणे वनडे के लिए पिच की निगरानी बीसीसीआई के क्यूरेटर करेंगे। मैच से पहले पिच की जांच करने के लिए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड मैदान के लिए रवाना हो गए हैं।

कैमरे पर क्या बोला पिच क्यूरेटर?

आज तक चैनल के कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की। रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए। पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है। जिसे आराम से चेज़ किया जा सकता है।

बीसीसीआई को आई ‘समझ’, लिया दिव्यांग को बाउंड्री से हटाने का फैसला

रिपोर्टर के कहने पर पांडुरंग उसे पिच दिखाने को भी राजी हो गए, जबकि नियम के अनुसार पिच पर कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले कोई नहीं जा सकता है। वहीं पिच क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में ही पिच का मिजाज बदल सकते हैं। उन्होंने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी।

LIVE TV