ताजमहल में शिव चालीसा पाठ पर बोले विनय कटियार,कहा- ‘तेजो मंदिर’ में पूजा करना गलत नहीं
लखनऊ। सात अजूबों में शुमार ताजमहल पिछले कई दिनों से लगातार राजनीतिक मुद्दों का केंद्र बना हुआ है। ताज पर आए दिन राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने बयानों से नया विवाद खड़ा कर देते है। लेकिन इन सबके बीच सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोगों ने ताजमहल के बाहर शिव चालीसा का पाठ किया। जिसके बाद से यह विवाद और भी ज्यादा गरमा गया। इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार का भी बयान आया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना ने रचा इतिहास, हरक्युलिस के बाद 3 जगुआर ने की लैंडिंग
भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा है कि ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने कोई अन्दर नहीं गया। सभी ने बाहर ही पूजा की है। वहां कोई हनुमान चालीसा पढ़े या शिव आरती करें, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
विनय कटियार का कहना है कि ताजमहल का जहां निर्माण हुआ है वहां पुराने राजाओं का महल और मंदिर था, लेकिन शाहजहां ने उसको कब्रिस्तान बना दिया। मुमताज को तो ताजमहल में ही दफनाया गया।
उनका कहना है कि यह इमारत ताजमहल नहीं है यह तेजो मंदिर है। ताजमहल के मंदिर होने के कई प्रमाण मिल चुके हैं। उनका कहना है कि ताजमहल में नाग और धतूरा के चित्र साफ़ बने हुए हैं। और यहां लगातार पानी गिरता रहता है। ऐसा केवल शिव मंदिर में होता है।
उन्होंने कहा कि ताजमहल सांस्कृतिक धरोहर नहीं है और न ही राष्ट्रीय धरोहर हो सकती हैं। उनका कहना है कि लोग भलें ही उसे ताजमहल कहते हो लेकन वह इसके शिव मंदिर ही मानेंगे।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज दिखेगा एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का जलवा
उनका कहना है कि मंदिरों में कब्रिस्तान नहीं हो सकता। इतना ज़रूर होना चाहिए कि जिस राजा ने मंदिर को बनवाया है और जिन कारीगरों ताजमहल को बनाया है उनका डिटेल बाहर लिखा होना चाहिए।
बता दें 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के ताज महल का दौरा करने आ रहे हैं। वह ताज महल में 30 मिनट तक रुकेंगे।
देखें वीडियो:-