लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज दिखेगा एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का जलवा
लखनऊ। आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों का जलवा दिखाई देगा। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सुपरसोनिक जेट सुखोई 30, जगुआर, मिराज 2000 और मालवाहक विमान हरकुलिस समेत कुल 20 विमान यहां टेक ऑफ और लैंडिंग करेंगे। इंडियन एयरफोर्स ने उन्नाव के पास बांगरमऊ में इस एक्सप्रेसवे पर ऑपरेशनल एक्सरसाइज की तैयारियां पूरी कर ली है।
आजमगढ़ में मायावती की महारैली आज, भाजपा को करेंगी बेनकाब
इस ऑपरेशनल एक्सरसाइज का संयोजन बीकेटी एयरफोर्स के ग्रुप कप्तान जे सुआरस करेंगे। वहीं मध्य एयर कमान मुख्यालय के सीनियर एयर स्टाफ एयर मार्शल एएस बुटोला विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस ऑपरेशनल एक्सरसाइज में ग्वालियर, गोरखपुर, बरेली, और हिंडन एयरबेस से 17 विमान उड़ान भरकर एक्सप्रेसवे पहुंचेंगे। लिहाजा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सवेरे से ही इस रूट पर वाहनों का आवागमन बंद है। मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद ही एक्स्प्रेसवे आम लोगों के लिए खुलेगा।
ताज महल में हिंदू संगठनों ने किया शिव चालीसा का पाठ, सीआइएसएफ ने गिरफ्तार कर छोड़ा
गौरतलब है कि आगरा एक्सप्रेसवे पर 3.3 किलोमीटर लम्बी एयरस्ट्रिप का निर्माण कराया गया है। इमरजेंसी की स्थिति में यहां पर फाइटर प्लेन लैंड और टेकऑफ कर सकते हैं। आज का ये अभ्यास इसी वजह से है कि युद्ध के दौरान दुश्मन सबसे पहले एयरफोर्स स्टेशन को ही टारगेट करते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार नए बनने वाले एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रिप का निर्माण करवा रही है।