लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना ने रचा इतिहास, हरक्युलिस के बाद 3 जगुआर ने की लैंडिंग

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वेलखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमान अपना जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं। इस दौरान कई विमान यहां उतर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे पर अमेरिका में बना सी-130 हरक्यूलिस विमान ग्लोबमास्टर को उतार के वायुसेना ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सुपरसोनिक जेट सुखोई 30, जगुआर, मिराज 2000 और मालवाहक विमान हरकुलिस समेत कुल 20 विमान यहां टेक ऑफ और लैंडिंग करेंगे।

आजमगढ़ में मायावती की महारैली आज, भाजपा को करेंगी बेनकाब

सबसे पहले हरक्यूलिस C130J की लैंडिंग हुई है। ये एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है। एक्सप्रेस-वे पर लैंड होते ही इसमें से कई गाड़ियां निकलीं। हरक्यूलिस C130J उन्नाव के पास लैंड हुआ।

ये हैं तैयारियां

1- तैयारियों में सड़क को एयरस्ट्रिप का रूप दिया गया है जिसके लिये जरूरी मार्किंग की गई है।

2- एक्सप्रेस-वे के छोटे से छोटे गढ्ढो को सीमेंट और मसाले से भरा गया है।

3- एक्सप्रेस-वे की स्ट्रिप पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैंडिंग किए जाने की बात भी कही जा रही है।
4- इस टच डाउन के दौरान कई बार विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जाएगा. पहला टच डाउन सुबह दस बजे किया जाएगा।

पीएम मोदी ने आईटीबीपी को दी बधाई, कहा- हिमालय के साथ है विशेष संबंध

5- कानपुर से लखनऊ के बीच एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद होने से एक्सप्रेस-वे पर आने वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

6- इस दौरान वाहनों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

7- आगरा से आने वाले वाहन कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर जाएंगे।

आपको बता दें कि ऐसा प्रयोग पहली बार 2015 में किया गया था। जब एयरफोर्स के मिराज फाईटर प्लेन ने किसी राजमार्ग पर टच डाउन किया था। दूसरी बार ऐसा प्रयोग पिछले साल लखनऊ के पास इसी जगह पर किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था।

 

LIVE TV