आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल उतरेंगे फाइटर प्लेन, तैयारियां पूरी

आगरा एक्सप्रेस-वेलखनऊ। ताज नगरी आगरा को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कल भारतीय वायुसेना के विमानों का जमावड़ा लगेगा। जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक दी गयी है। इस दौरान एयरफोर्स के फाइटर प्लेन लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे। इसमें जगुआर, सुखोई और मिराज कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल हैं। इनके अलावा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-सी 17 भी उड़ान भरेंगे। यह एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- कल आजमगढ़ से हुंकार भरेंगी मायावती, ताबड़तोड़ करेंगी 13 रैलियां

रक्षा मंत्रालय (सेंट्रल कमांड) की पीआरओ गार्गी मलिक ने बताया कि भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ का अभ्यास करेगी। युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है।

मलिक ने कहा कि टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास 24 अक्टूबर को ही होगा। अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में भी बताया गया है कि अरौल से बिल्हौर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होगा।

यह भी पढ़ें:-‘मोदी जी मन की बात करते हैं लेकिन मैं गुजरात के दिल का दर्द सुनने आया हूं’

बता दें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 KM का है। इसमें 6 लेन बने हुए हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्र‍िप बनाया गया है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है। इस ​ए​यर स्ट्रिप की ​लंबाई 3​।3​ किलोमीटर है। डिफेंस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ​यह क्षेत्र चीन ​(डोकलाम बॉर्डर) ​​और पाकिस्तान ​(राजस्थान से लगे बॉर्डर) की मिसाइल रेंज से बाहर है। इमरजेंसी में फाइटर जेट यहां से ​आसानी से ​उड़ान भर सकेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV