‘लिप सिंग बैटल’ में हुआ ऐसा घमासान, टूट गई राजकुमार की टांग

लिप सिंग बैटलमुंबई : फराह खान के रियलिटी शो लिप सिंग बैटल में कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं. लेकिन इस एक्टर को फराह के शो पर जाना महंगा पड़ गया. राजकुमार को अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया. अक्सर स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो पर जाते रहते हैं. राजकुमार अपनी फिल्म ‘शादी में जरूरी आना’ का प्रमोशन करने आए थे.

फराह के शो ‘लिप सिंग बैटल’ में गए थे जहां उनकी टांग टूट गई. उनके साथ यह हादसा एक परफॉरमेंस के दौरान हुआ.

राजकुमार ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी. उन्होंने लिखा, ‘हां, मैं अपनी टांग तुड़वा बैठा हूं. मेरा साथ देने के लिए फराह खान, पत्रलेखा का शुक्रिया और लिप सिंग शो पूरा न कर पाने के लिए कृति सैनन और टीम को सॉरी. साथ ही राजकुमार ने ट्विटर पर तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह फराह के साथ नजर आ रहे हैं.

हाल ही में राजकुमार की फिल्म ‘न्यूटन’ ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर शामिल हुई है. इस साल उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आई हैं, जिन्होंने अच्छा कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें : #BIGBOSS11: तीसरे हफ्ते के अंत में कुछ यूं किया घरवालों ने चिल

10 नवंबर को राजकुमार की फिल्म ‘शादी में जरूरी आना’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ कृति खरबंदा नजर आने वाली हैं.

LIVE TV