
मुंबई। कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ था। अब जाकर फिल्म फिरंगी का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर के जरिए फिल्म से जुड़ी नई जानकारी दी गई है।
इससे पहले मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था। अब फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है। फिरंगी का ट्रेलर अपनी रिलीज के ठीक एक महीने पहले लॉन्च हो रहा है। इस पोस्टर से ही कपिल का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है।
यह भी पढ़ें: गुस्से की आग में जल रही ‘पद्मावती’ ने की स्मृति ईरानी से शिकायत
बता दें, कपिल की फिल्म 24 नवंबर को पर्द पर रिलीज होने वाली है। वहीं इसका ट्रेलर कुछ दिन बाद ही 24 अक्टूबर को रिलीज होगा। फिरंगी के पहले पोस्टर में कपिल शर्मा नजर आए हैं।
यहज भी पढ़ें: Movie Review: आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ इस दिवाली को करेगी रोशन
कपिल के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिरंगी कपिल के करियर की दूसरी फिल्म है। फिल्म के पिछले मोशन पोस्टर से नई रिलीज डेट सामने आई थी। उससे पहले फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, जो कि अब 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल नजर आएंगी। फिरंगी का डायरेक्शन राजीव ढिंगरा ने किया है। इस फिल्म को खुद कपिल प्रोड्यूस कर रहे हैं।
And here’s the first look poster of Kapil Sharma’s #Firangi… Trailer on 24 Oct 2017… Directed by Rajiev Dhingra… 24 Nov 2017 release. pic.twitter.com/cfzYSYMmDt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2017