मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, हिन्दू समुदाय के लिए आज का दिन खास
मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को शाम 6.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। यह समय संवत 2074 के मुहूर्त का है। यह ट्रेडिंग खासतौर से दिवाली के दिन की जाती है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। हिन्दू समुदाय के ब्रोकर और निवेशक इस खास दिन ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं, क्योंकि माना जाता है कि इससे समृद्धि आती है।
बीएसई और एनएसई का हाल
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्रीओपनिंग का समय शाम 6.15 बजे से लेकर 6.23 बजे तक रखा गया है। इंट्राडे ट्रेडिंग शाम 6.30 से 7.15 बजे तक होगा, जबकि क्लोजिंग सत्र शाम 7.40 से 7.50 बजे तक होगा।
पीएम ने ‘रस्म’ रखी बरकरार, दिवाली मनाने LoC पहुंचे मोदी
गुस्से की आग में जल रही ‘पद्मावती’ ने की स्मृति ईरानी से शिकायत