प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की सियासत पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली| प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण पर छिड़ी सियासी बहस के बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने साफ़ कर दिया है कि वो निजी क्षेत्र में आरक्षण के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को ज्यादा रोजगार देने के अवसार पैदा करने चाहिए.
प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण अभी नहीं
राजीव ने कहा कि हमारी सरकार 10-12 लाख युवाओं को नौकरी देने की क्षमता रखती है. कई लोग असंगठित क्षेत्र में नौकरी खोजते हैं, लेकिन वहां नौकरियां अब ज्यादा नहीं हैं, जिसके कारण इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता.
अपनी कार्यक्षमता के चलते जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में एडाएक्वेयर का हुआ चयन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जैसे बड़े नेताओं ने निजी सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण की मांग की थी.
एयरटेल और मिलीकॉम ने पूरा किया घाना में विलय का सौदा
हालांकि इस बारे में कई औद्योगिक संगठनों ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने से विकास में बाधा आएगी और निवेशकों को आकर्षित करना मुश्किल हो जाएगा.