एयरटेल और मिलीकॉम ने पूरा किया घाना में विलय का सौदा

एयरटेल और मिलीकॉमनई दिल्ली। भारती एयरटेल और मिलीकॉम इंटरनेशनल सेलुलर ने घाना में अपनी-अपनी सहयोगी कंपनियों के विलय का सौदा पूरा कर लिया है। कंपनियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एयरटेल और मिलीकॉम द्वारा जारी संयुक्त बयान के मुताबिक विलय के बाद बनी संयुक्त इकाई में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी तथा प्रबंधन अधिकार बराबर (50:50) है, जिसका राजस्व करीब 30 करोड़ डॉलर है।

इस संयुक्त इकाई के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिगो घाना के वर्तमान सीईओ रोशी मोटमैन होंगे।

साल 2018 तक देश में होंगे 53 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स : अध्ययन

विलय के बाद बनी इकाई के बोर्ड प्रतिनिधित्व तथा प्रबंधन में एयरटेल और मिलीकॉम की बराबर-बराबर हिस्सेदारी है। इस विलय के घाना नेशनल कम्यूनिकेशंस अथॉरिटी (एनसीए) ने इस महीने की शुरुआत में मंजूरी प्रदान कर दी थी।

बयान में कहा गया कि विलय की गई इकाई 1 करोड़ ग्राहकों के साथ घना का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर होगा।

अब एयरटेल महज 7777 रुपए में आपको देगा आईफोन 7 प्लस

बयान में कहा गया, “दोनों कंपनियों का संयुक्त नेटवर्क घाना की आबादी का 80 फीसदी से अधिक कवर करेगा, जो खासतौर से गांवों और दूरदराज के इलाकों को कवर करेगा। यह ग्राहकों को विश्वस्तरीय सस्ती वॉयस/डेटा सेवाएं, वैश्विक रोमिंग सेवाएं और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। यह ग्राहक की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सबसे बड़े बिक्री और वितरण नेटवर्क में से एक होगा।”

LIVE TV