#AyurvedaDay : पीएम मोदी आज देश का पहला आर्युवेद संस्थान राष्ट्र को करेंगे समर्पित
नई दिल्ली। आज आर्युवेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का पहला अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान कुछ ही देर में राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं दूसरी ओर इसी मौके पर दिल्ली के सरिता विहार में पीएम इसका उद्घाटन करेंगे। इस संस्थान को AIIMS की तर्ज पर बनाया गया है।
देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत की गई है जो आयुर्वेद और इलाज के लिए अपनाए जा रहे मॉडर्न टेक्निक के बीच तालमेल बिठाने का काम करेगा।
एआईआईए की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर 157 करोड़ रूपये की लागत आ रही है। यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल है और इसमें एक एकेडिमिक ब्लॉक भी है।
#AyurvedaDay 🌿 pic.twitter.com/uyAOGQAu01
— Ministry of AYUSH (@moayush) October 16, 2017
अटल पेंशन योजना में 2,690 करोड़ रुपए के अंशदान के साथ शामिल हुए 69 लाख लोग
संगीत सोम बोल-बचन: कहा- ‘मुगलों को मिटाने के लिए फिर से लिखा जाएगा इतिहास’