वरुण धवन को मिला दिवाली का तोहफा, खुशियों ने की डबल दस्तक
मुंबई : अमिताभ बच्चन, सलमान खान आदि स्टार्स के बाद अब वरुण धवन का मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है. कम समय में ही वरुण ने लाखों फैन बना लिए हैं. बीते दिनी रिलीज हुई फिल्म जुड़वा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं.
जुड़वा 2 ने सैफ अली खान की शेफ को भी कमाई की रेस में पीछे छोड़ दिया है. जुड़वा 2 की सक्सेस के साथ वरुण के लिए खुशियों का डबल डोज मिला है.
वरुण का मोम का जुड़वा हांग कांग के मैडम तुसाद के म्यूजियम में नजर आने वाला है. करण जौहर ने अपने ट्विटर पर वरुण की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने वरुण की तस्वीर के साथ इस गुड न्यूज को लोगों के सामने पेश किया.
वरुण ने अपने करियर की शुरुआत करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से की थी. इस म्यूजियम में बॉलीवुड स्टार्स के स्टैचू लगे हुए हैं. अब वरुण भी इस म्यूजियम की रौनक बढ़ाएंगे.
हाल ही में मशहूर सिंगर आशा भोसले का भी वैक्स स्टेचू तैयार किया गया, जो दिल्ली के मैडम तुसाद का हिस्सा है.
मधुबाला का भी मोम का पुतला भी लगाया गया था.
अनिल कपूर का वैक्स स्टैच्यू सिंगापूर के मैडम तुसाद का हिस्सा है. श्रेया घोषाल का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद में लगा हुआ है.
Guess who is at Madam Tussauds now?? In Honk Kong! Presenting @Varun_dvn ….it’s on its way!!!! ? pic.twitter.com/NhUX4JVVZ8
— Karan Johar (@karanjohar) October 16, 2017