JIO को एयरटेल का झटका, 399 में 6 महीनों तक 4G से लेकर कॉलिंग तक सब Free
नई दिल्ली। एयरटेल ने इस फेस्टिव सीजन कई धमाके किए हैं। नए ऑफर्स और प्लान के साथ ही कंपनी ने नया 4जी स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि इफेक्टिव 1399 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपने अपने प्लान में कुछ बदलाव किए हैं और हाल ही में यूज़र्स के लिए 399 रुपए के पैक पर 100% कैशबैक ऑफर दिया है।
इसके बाद वोडाफ़ोन भी आईडिया के साथ अपने 4जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए सुर्ख़ियों में हैं। वोडाफ़ोन का नया प्लान कई सर्किल में 84जीबी डाटा के साथ भी उपलब्ध हो सकता है। इस प्लान में कंपनी 6 महीनों के लिए 90जीबी का 4जी डाटा दे रही है। इसके साथ वॉयस कॉलिंग भी कंपनी अपने ग्राहकों को देगी। जबकि कुछ सर्किल में यह 84 दिनों के लिए 84जीबी डाटा के मिलेगा, यानी कि 1जीबी प्रतिदिन।
इससे पहले कि यह फोन लॉन्च हो कंपनी ने एक धमाकेदार डाटा प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में कंपनी 399 रुपए में 6 महीनों के लिए 4जी डाटा ऑफर कर रही है। पोस्टपेड यूज़र्स के लिए कंपनी का अन्य प्लान 499 रुपए में मौजूद है। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि यूज़र्स यदि कस्टमर केयर से बात करें तो उन्हें 100 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इस प्लान में भी समान लाभ और सेवाएं दी जा रही हैं। 1जीबी डाटा हर दिन 3 महीनों के लिए मिलेगा, साथ में अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलेंगी। इस नए प्लान को कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया है, इस प्लान से कंपनी जियो और एयरटेल के प्लान को भी सीधी टक्कर दे रही है।