विधुत विभाग के आदेश को ‘ठेंगा’ दिखा रहे बिजली चोर, धड़ल्ले से कर रहे चोरी

आशीष चौहान

बिजली चोरकाशीपुर। जसपुर में बिजली चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। लगातर सामने आ रहे विधुत चोरी की घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। हांलाकि विधुत विभाग द्वारा कोतवाली में अब तक पांच दर्जन मामले दर्ज कर चुका है। इसके बावजूद बिजली चोरी रूकने का नाम नही ले रही है। जिस के चलते विभाग की संलिप्त को जोड़ कर देखा जा रहा हेै।

शुक्रवार के दिन करें ये काम, बनी रहेगी शुक्र और मां लक्ष्मी की कृपा

जसपुर व ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी बड़े पैमाने में की जा रही है| नगरीय क्षेत्र में लोग बिजली की लाइन में कटिया डालकर अपने घरों में लाईट जला रहे हैं। जसपुर के विघुत विभाग द्वारा इस वर्ष कोतवाली में 100 लोगों के खिलाफ 22 विधुत चोरी के मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। लेकिन सवाल यह कि बिजली विभाग के चोरी रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी बिजली चोरी की बड़ती घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में ला खड़ा किया है।

आज विधुत विभाग द्वारा ग्राम कलिया वाला में चलाये गयें अभियान के दौरान 17 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। विधुत विभाग के एसडीओ का कहना है कि जसपुर कोतवाली में 17 बिजली चोरों के खिलाफ कोतवाली जसपुर मे मुकदमे दर्ज करवाये हैं। विभाग अधिकारीयों ने बताया कि विधुत चोरी के खिलाफ क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है और कहा कि जसपुर क्षेत्र में हमारे द्वारा बिजली की चोरी रोकने के लिये एक टीम बनायी गयी है जिसके माध्यम से विधुत चोरों को पकड़ा जाएगा।

कृति के प्‍यार में ‘जोगी’ बनें राजकुमार राव, गाना लॉन्‍च

LIVE TV